भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

होली आई / रामकृपाल गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फागुन आया, होलीआई
रंग गुलाल ठिठोली लायी
गुझिया, सेव, चिप्स ठंडाई
भंग जमी, आईअंगड़ाई
स्वागत है मधुमास तुम्हारा
मस्त पलाश, लालअंगारा
सतरंगी द्रुम, पल्लव किसलय
पुष्पबाण ले चली बयारा
गले मिलें और नाचे गाये
जो हो ली, आ उसे जलाये
बैर भाव को मार भगाए
एक नया संसार बनाये