भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

होली मुबारक / ज्योत्सना मिश्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फागुन इस बार कुछ झिझका हुआ है
पलाश की मुठ्ठियाँ ख़ाली हैं
मौसम दहलीज़ पर
ठहरा हुआ है

सलेटी स्मृतियाँ बहती हैं
गालों पर बन
मटमैली लकीरें.
आँखों में
लिख जाती हैं
उदास नज़्में
तल्ख़ कहानियाँ

बादल दोहरातें हैं बातें
आकाश के ख़ुशशक़्ल माज़ी की
लिये बैठी हूँ
एक अधूरा ख़त
किसी टूटे हुए ख़्वाब का

हवा ठिठकी खड़ी है
बिखर गया शीराज़ा
मुहब्बतों का

मिट्टी-मिट्टी हो गया
समन्दर जज़्बात का

सिर्फ़ यादों के सहारे
रँग नहीं होता मेरे दोस्त !!

होली मुबारक !!