भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हो इनायत दर्दो-ग़म रंजो-अलम / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हो इनायत दर्दो-ग़म रंजो-अलम
मांगते हैं तुमसे हम रंजो-अलम

जो भी चाहो इश्क़ में हासिल करो
दर्दे-दिल, आहो-फुगां रंजो-अलम

इंतिहाए-इश्क़ में देखें कि अब
तोड़ते हैं मेरा दम रंजो-अलम

पूछते हैं वो हमारा हाले-दिल
जिनका हम पर है करम रंजो अलम

कम से कम उनको तो ये मालूम है
सह रहे हैं कब से हम रंजो-अलम

ऐ सितमगर तू बता तेरे सिवा
और किसका है करम रंजो-अलम

हम मुक़द्दर के धनी हैं दोस्तो
मिल रहे हैं हर क़दम रंजो-अलम

दीदनी है मेरे घर का ये समां
मिल रहे हैं यां बहम रंजो-अलम।