भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हो गई है ग़ैर की शीरीं-बयानी क़ारगर / ग़ालिब
Kavita Kosh से
हो गई है ग़ैर की शीरीं-बयानी क़ारगर
इश्क का उस को गुमाँ हम बे-ज़बानों पर नहीं
ज़ब्त से मतलब बजुज़ वारस्तगी दीगर नहीं
दामन-ए-तिमसाल आब-ए-आइना से तर नही
बाइस-ए-ईज़ा है बरहम-ख़ुर्दन-ए-बज़्म-ए-सुरूर
लख़्त लख़्त-ए-शीशा-ए-ब-शिकास्ता जुज़ निश्तर नहीं
दिल को इज़्हार-ए-सुख़न अंदाज़-ए-फ़तह-उल-बाब है
याँ सरीर-ए-ख़ामा ग़ैर-अज़-इस्तिकाक-ए-दर नहीं