भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हो गया खण्डित हरिक विश्वास है / ऋषिपाल धीमान ऋषि

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हो गया खण्डित हरिक विश्वास है
टूटती फिर भी नहीं क्यों आस है?

हर किसी के पास ऐसा दिल कहां?
जिसको सबके दर्द का अहसास है।

खुद पे भी अधिकार तेरा है कहां?
जब तलक इच्छाओं का तू दास है।

हर कली और फूल ज़ख़्मी है यहां
किस तरह का हाय! ये मधुमास है?

वक़्त की आँधी में आशा का दिया
बस यही तो आज मेरे पास है।

यों जहां में रोज़ ही मरते हैं लोग
हर कोई बनता नहीं इतिहास है।