भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हो गया है तुझको तो प्यार सजना / आनंद बख़्शी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया

हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख कर ले तू इनकार सजना
दिलदार सजना, है ये प्यार सजना

देखा न तूने, मुड़के भी पीछे
कुछ देर तो मैं रुका था
जब दिलने तुझको रोकना चाहा
दूर तू जा चुका था
हुआ क्या न जाना, ये दिल क्यों दीवाना
हो गया है तुझको तो प्यार ...

अए वक़्त रुक जा, थम जा, ठहर जा
वापस ज़रा दौड़ पीछे
मैं छोड़ आयी, खुद को जहाँ पे
वो रह गया मोड़ पीछे
कहाँ मैं, कहाँ तू
ये कैसा है जादू
हो गया है तुझको तो प्यार ...