भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हौसला हो तो फिर कमन्द भी हो / रोशन लाल 'रौशन'
Kavita Kosh से
हौसला हो तो फिर कमन्द भी हो
फिर शिखर चाहे सर बुलन्द भी हो
शब्द के साथ-साथ छन्द भी हो
शेर का कथ्य मन-पसन्द भी हो
ज़िन्दगी का सफ़र ज़रूरत पर
तेज़ रफ़्तार भी हो मंद भी हो
ऐसे क़ातिल का क्या करे कोई
सख़्त ज़ालिम भी दर्दमन्द भी हो