भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ॐ ध्वनि की तरह ही मेरे मन मस्तिष्क को / काजल भलोटिया
Kavita Kosh से
गुंजयीमान करते तुम
रोम रोम में समाये
भाव से परिपूर्ण
हमारा तुम्हारा सम्बन्ध देह से परे
धीरे धीरे घुल रहा है मेरी साँसों में
और अपने अंतस में असीम तृप्ति का अनुभव कर
तुम्हारे प्रेम को महसूसती मैं
जो किसी सुंदर राग की तरह
मेरे मन में गहरे पैठ गए हो
और मौन रहकर एक शांत वातावरण में
उद्धित हो मेरे भीतर वीणा के तार की तरह
झंकृत करते, मेरे अधूरेपन में
पूर्णता का आभास कराते तुम!
केवल तुम!
सुनो, एक बात कहूँ...
तुम्हारे इस मौनी प्रेम की तरह ही
मेरा प्रेम भी मौन ज़रूर है
मगर पूर्ण है!