भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ॠतु-वीणा टूटी है / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

यह जो ऋतु-वीणा है
जिस पर हम साध रहे गंध-गीत
                                      टूटी है

दिन आदिम गंधों के
आकर कब लौट गए
कौन कहे
आँखों के आसपास
जले-हुए सपनों के
घेरे ही शेष रहे

नए-नए पत्तों के
फूलों के खिलने की चर्चा
                     सारी ही झूठी है

कल परियों ने आकर
ख़ुशबू से
दिन को नहलाया था
अपने इस उत्सव में
बच्चों को
ख़ास कर बुलाया था

हमने उस ख़ुशबू को
चुपके से सूँघा था
                 तबसे ऋतु रूठी है


चाँदी के गुंबज में
रहते हैं दानव -
वे घेर रहे
उथला है एक ताल
उसमें सब
मेंह-पर्व रात बहे

मीनारों से झरती
सोने की परछाईं
           सुन रहे - अनूठी है