Last modified on 4 अक्टूबर 2018, at 13:09

‘अस्ल मुहब्बत : भाग 2’ / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'

तुमने कहा मुझे, वक़्त चाहिए
तुम्हारा दिन-रात-एक-एक पल चाहिए
और मुझे चाहिए थी सिर्फ़-ओ-सिर्फ़ !
तुम्हारे लबों पे बिखरी इक मुस्कान !

पैसा, वक़्त, शोहरत, दोस्त. . .!
क्या-क्या नहीं था तब हमारे पास

तुम्हें पता है लोग अक्सर
हमारी बातें किया करते थे
हर जगह !!

लड़के - लड़कियाँ, दोस्त - दुश्मन,
सब जानते थे कि 'दो नाम' इश्क़ के,
नाम पर जिंदा हैं 'यहाँ भी!'

लेकिन तुम खुद को,,,,,
ये मानने ही नही देती थी
कि ये! हमारी मुहब्बत थी

नादान! बड़ी नासमझ निकली तुम
हाँ ! यही 'अस्ल मुहब्बत' थी॥॥॥