Last modified on 22 मई 2018, at 14:36

‘चीनी’ - सा मुन्ना / बालकृष्ण गर्ग

नया-नया जब घर में आया
नन्हा-मुन्ना भाई,
कहा सभी ने- ‘चीनी-सा यह
देता हमें दिखाई’।
सुनकर बोल उठी झट मुन्नी-
‘नही किसी को देंगे,
वरना ‘चीनी’- से मुन्ने को
सभी चाट जाएँगे’।
[बाल-भारती, मार्च 1980