भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जीवन का संग्राम जंगली / लाला जगदलपुरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाला जगदलपुरी |संग्रह=मिमियाती ज़िन्दगी दहाड…)
(कोई अंतर नहीं)

08:34, 20 दिसम्बर 2010 का अवतरण

इस धरती के राम जंगली,
इसके नमन-प्रणाम जंगली।

कुडई, कुंद, झुईं सम्मोहक,
वन-फूलों के नाम जंगली।

वन्याओं-सी वन छायाएं,
हलवाहे सा घाम जंगली

भरमाते चांदी के खरहे,
स्वर्ण मृगों के चाम जंगली।

यहाँ प्रभात ‘पुष्पधंवा’ सा,
मीनाक्षी सी शाम जंगली।

शकुंतला सी प्रीति घोटुली,
दुष्यंती आयाम जंगली।

दिशाहीन, अंधी आस्था के,
जीवन का संग्राम जंगली।