भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"याद आया मुझे तू ऐ मेरे वतन / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=सतीश शुक्ला 'रक़ीब' | संग्रह = }} {{KKCatGeet}} <poem> याद आया म…)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:32, 6 जनवरी 2011 के समय का अवतरण


याद आया मुझे तू ऐ मेरे वतन
हैं तहे दिल से तुझको हज़ारों नमन

रो रही है ज़मीं जल रहा है गगन
ना ये धरती रहे ना रहे ये गगन
सब लगे नाचने आज होके मगन
याद आया मुझे तू ऐ मेरे वतन

लहलहाते हुए खेत और क्यारियाँ
गाँव, पीपल, कुआँ और पनहारियाँ
याद आती है बरखा वह ठंडी पवन
याद आया मुझे तू ऐ मेरे वतन

याद आती है रिम-झिम वह बरसात की
झोपड़ी, खेत और चान्दनी रात की
और सवेरे के सूरज की पहली किरन
याद आया मुझे तू ऐ मेरे वतन

गाँव के मेले और बैठकें गाँव की
खेल और कूद वो फुरसतें गाँव की
रात का चैन और दिन की सारी थकन
याद आया मुझे तू ऐ मेरे वतन

बाद बरखा के आकाश पर वह धनक
चूड़ियों की खनक पायलों की झनक
गोरे गोरे थिरकते हुए वह बदन
याद आया मुझे तू ऐ मेरे वतन

वो नदी के किनारे बसी बस्तियाँ
रात-दिन चलती रहती वो पनचक्कियाँ
दूर, याद आ के करती हैं मन की थकन
याद आया मुझे तू ऐ मेरे वतन