भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पुनरुद्धार की प्रतीक्षा / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …) |
छो ("पुनरुद्धार की प्रतीक्षा / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite))) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:30, 9 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
कराल नागफनियों के ऊपर
टँगा है मेरे अंतराल में आकाश
कठोर-वृहदाकार-काला;
न सुबह है वहाँ न शाम;
न उड़ते हैं जुगनू न पलक झिपकते हैं तरल तारागण
न नाट्य करते हैं केसर रंगों के नट
एक से एक वशीकर प्यारे;
यहाँ नीड़ों में सोए हैं मुक्त-मौक्तिक
मराल मानसर के
जान लो न तुम मुझे;
मैं हूँ तुम्हारा पड़ोसी
अभाव ग्रस्त
सौतेली माँ का बेटा
उपेक्षित
जर्जर परेशान
राष्ट्र की संसद के सामने
ठूँठ की तरह खड़ा बेकार
पुनरुद्धार के लिए
प्रतीक्षा में
क्षत-विक्षत।
रचनाकाल: १६-०१-१९६१