भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरी आहों का दीवार पे असर हो शायद / मयंक अवस्थी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मयंक अवस्थी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> मेरी आहों का दीव…)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:39, 9 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

मेरी आहों का दीवार पे असर हो शायद
मेरे जज़्बात की यारों में कदर हो शायद

आदमी था जो वो चौपाया नज़र आता है
रीड़ पे उसकी ये सिज्दों को असर हो शायद

रख्सो रफ़्तार कुछ ज़यादा है मेरे अश्कों में
ये भी टूटे हुए तारों का सफ़र हो शायद

हर कुहासे से हम यूँ जाके लिपट जाते हैं
जैसे किस्मत का वो आगज़े सहर हो शायद

इस बयाबान में बुलबुल ने क्यूँ गाना गाया
अब इस मासूम पे शाही का कहर हो शायद