भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जानो-दिल हम निसार करते हैं / चाँद शुक्ला हदियाबादी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चाँद हादियाबादी }} {{KKCatGhazal}} <poem> जानो-दिल हम निसार कर…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:48, 25 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
जानो-दिल हम निसार करते हैं
प्यार की तरह प्यार करते हैं
हुस्न की ख़ूबसूरती में हम
उनकी सीरत शुमार करते हैं
मिस्ले-मजनूँ जुदाई में उनकी
अपना दिल-तार-तार करते हैं
उनका शेवा है गुल मसल देना
हम तो काँटों से प्यार करते हैं
रू-ब-रू उनके आके छुप जाना
वो बहुत बेक़रार करते हैं
क्या करें चाँद उनकी फ़ुर्क़त में
हम तो तारे शुमार करते हैं