भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रूठे हुए लोगों को मनाना नहीं आता / सिराज फ़ैसल ख़ान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिराज फ़ैसल ख़ान }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> रूठे हुए लोगों को …)
 
छो (रूठे हुए लोगोँ को मनाना नहीँ आता / सिराज फ़ैसल ख़ान का नाम बदलकर रूठे हुए लोगों को मनाना नहीं आता / स)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:51, 17 फ़रवरी 2011 के समय का अवतरण

रूठे हुए लोगों को मनाना नहीं आता
सज्दे के सिवा सर को झुकाना नहीं आता

पत्थर तो चलाना मुझे आता है दोस्तो
शाख़ों से परिन्दों को उड़ाना नहीं आता

नफ़रत तो जताने में नहीं चूकते हो तुम
हैरत है तुम्हें प्यार जताना नहीं आता

मैं इसलिए नाकाम मोहब्बत में रह गया
झूठा मुझे वादा या बहाना नहीं आता

सारे शहर को राख मेँ तब्दील कर गया
कहते थे उसे आग लगाना नहीं आता

होटों पे सजी रहती है मुस्कान इसलिए
सीने मेँ मुझे दर्द छुपाना नहीं आता