भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चाहो तो अब भी / आलोक श्रीवास्तव-२" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:40, 21 मार्च 2011 के समय का अवतरण

जीवन की चट्टानों से टकरा कर
सारी लहरों के टूट जाने का दृश्य है यह

चाहो तो इस अब भी प्रेम कह लो
चाहो तो रह लो अब भी मुग्ध

पर प्रेम तो गया
झरी फूल पत्ती की सुगंध की तरह

उसी सागर की बेछोर गहराई में
जिसमें लहरें बन कर थोड़ी ही देर पहले वह उपजा था

चाहो तो इसे अब भी प्रेम कह लो !