भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तब भी आया वसंत / आलोक श्रीवास्तव-२" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:44, 21 मार्च 2011 के समय का अवतरण

तुम्हारे विछोह का दर्द लिए
जब लौटा मैं
तब भी वसंत आया

समय की गर्त में डूबता गया प्यार
अनुभव और व्यथा की परतों के नीचे
दबती गई भावनाएं

तुम्हारे बग़ैर भी मुस्करा रहा था
बादलों के बीच से चांद

तट पर लिखती थी नदी अपने छपाकों से
अस्फुट गीत ..
बिना तुम्हारी लटों को छुए, उसके किनारों से
उत्तर की ओर बही जा रही थीं हवाएं

तुमसे आश्ना तमाम रास्तों से
बोझिल पांवों मैं गुज़रता था
वसंत तब भी
सड़क पर लाल गुलमोहर
बिखरा रहा था ।