"अब भी है यह शहर / आलोक श्रीवास्तव-२" के अवतरणों में अंतर
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:19, 21 मार्च 2011 के समय का अवतरण
शाम थी उदास
मेरे चारो ओर घिरती हुई
और थी तुम्हारी याद
ऊंचे बुर्ज थे
गोमती में थरथराता शाही पुल था
और दोपहर की गूंजती हुई अजान
बचपन था इस उदासी में
अपनी मजबूरियां थीं
और कोमलता के बिंब सरीखा
एक लड़की का चेहरा था
यह तुम्हारा चेहरा
समय की न जाने किन दूरियों पर
मेरी हर पहुंच के परे
रोज़ थोड़ा और बेगाना
रोज़ थोड़ा और धूमिल पड़ता
खोता गया है
और अब भी है यहां
तेज़ रोशनी में डूबी एक सड़क
जिसे शरद की एक रात मैंने
तुम्हारे बगल में चलते पार किया था
यह ऊंचा छतनार पेड़
जिसके नीचे वासंती साड़ी पहने तुम मेरे साथ
बस के इंतजार में खड़ी थीं
अब भी यह शहर
समंदर की पछाड़ खाती लहरें
ट्रेन की आख़िरी सीटी से
गूंजता आधी रात का सन्नाटा
कितनी सारी जगहों पर
तुम्हारी कितनी सारी यादें हैं
क्या मैं किसी दिन
यह शहर छोड़ पाऊंगा ?