भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भोपालःशोकगीत 1984 - वृक्षों का प्रार्थना गीतः2 / राजेश जोशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: '''वृक्षों का प्रार्थना गीत : दो'''<br><br> मत छुओ, हमें मत छुओ बसंत।<br> हो सके तो लक...)
 
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
'''वृक्षों का प्रार्थना गीत : दो'''<br><br>
+
{{KKGlobal}}
 +
{{KKRachna
 +
|रचनाकार=राजेश जोशी
 +
|संग्रह=मिट्टी का चेहरा / राजेश जोशी
 +
}}
 
मत छुओ, हमें मत छुओ बसंत।<br>
 
मत छुओ, हमें मत छुओ बसंत।<br>
 
हो सके तो लकड़हारों को बुलाओ<br>
 
हो सके तो लकड़हारों को बुलाओ<br>

23:40, 3 अक्टूबर 2008 के समय का अवतरण

मत छुओ, हमें मत छुओ बसंत।
हो सके तो लकड़हारों को बुलाओ
जो काट डालें हमें
आग में झोंक दें।

हमारे स्वप्न में अब कोई जगह नहीं
फलों और फूलों से लदे होने के
स्वप्न के लिए !
अब हमारी रात में, हमारी नींद में
सिर्फ़ मृत्यु घूमती है नंगे पाँव
दौड़ते भागते हाँफते
असमय मरते हैं बच्चे औरतें पुरुष
निरपराध !

कोई कब तक, कब तक देख सकता है
अनवरत मरते, दम तोड़ते हज़ारों लोगों को
हर रात!

मत छुओ, हमें मत छुओ बसंत
हो सके तो लकड़हारों को बुलाओ
जो काट डालें
आग में झोंक दें हमें
मुक्त कर दें हमें
इस भयावह स्वप्न से !