भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यही जो आज इस बस्ती के लोगों को खले होंगे / शतदल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शतदल |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> यही जो आज इस बस्ती के ल…)
 
 
पंक्ति 19: पंक्ति 19:
  
 
हमारी कौम ने जो बाग़ सींचे थे लहू देकर
 
हमारी कौम ने जो बाग़ सींचे थे लहू देकर
तुम्हारी हद में वो बेसाख़्ता फूले-फले होंगे।
+
तुम्हारी हद में वो बेसाख़्ता फूले-फले होंगे ।
 +
 
 +
हमारे पास थोड़े लफ्ज़ हैं कहना बहुत कुछ है
 +
हवन में हाथ औरों के भी मुमकिन है जले होंगे ।
 
</poem>
 
</poem>

22:09, 25 मार्च 2011 के समय का अवतरण

यही जो आज इस बस्ती के लोगों को खले होंगे ।
ये आदमख़ोर जंगल में नहीं घर में पले होंगे ।

बरहना द्रौपदी के नाम महलों से गुफ़ाओं तक
उसी तहजीब के भूखे करोड़ों सिलसिले होंगे ।

जिन्हें हम भक्ति से जाकर चढ़ा आए शिवालों में
वो सिक्के खूब कोठों पर खनाखन-खन चले होंगे ।

तुम्हारे आईनों में शक़्ल क्या हमको दिखे अपनी
कि इनकी आदतों में हुस्न के सब चोंचले होंगे ।

हमारी कौम ने जो बाग़ सींचे थे लहू देकर
तुम्हारी हद में वो बेसाख़्ता फूले-फले होंगे ।

हमारे पास थोड़े लफ्ज़ हैं कहना बहुत कुछ है
हवन में हाथ औरों के भी मुमकिन है जले होंगे ।