भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ताजमहल : मात्र दूरी / शलभ श्रीराम सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=कल सुबह होने के पहले / श…)
 
(कोई अंतर नहीं)

06:29, 3 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

इस विस्तृत-वीरान काल-खण्ड पर
उकुड़ूं-उदास बैठी है एक दूरी ।
दूरी : जो हरम से धक्के देकर निकाल दी गई है !
ख्वाबगाहों से ज़लील होकर लौटी है !
क्योंकि : यह, वह नहीं थी
जो अधिकांश थे !
इसने वह नहीं जिया
जो अधिकांश जीते हैं
वह नहीं देखा
जो अधिकांश देखेंगे !
यह तो सिर्फ एक तिरस्कृत दूरी है !
ज़लील-उदास-थकी-हारी दूरी-मात्र दूरी !
(1965)