भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अच्छा मौसम आने वाला है / जयकृष्ण राय तुषार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: समाचार है अच्छा मौसम आने वाला है भीमसेन सा पंचम सुर में गाने वाल…)
(कोई अंतर नहीं)

00:25, 7 अप्रैल 2011 का अवतरण

समाचार है अच्छा मौसम आने वाला है भीमसेन सा पंचम सुर में गाने वाला है


इन्द्रधनुष की प्रत्यंचा फिर गगन कस रहा हरे भरे जंगल में आकर हिरन बस रहा कोई फूलों में आकर बतियाने वाला है


प्यासे खेत पठार लोकरंगों में डूबे रेत हुई नदियों के रूमानी मंसूबे कोई देकर अपना हाथ छुड़ानेवाला है


साँस -साँस में गंध गुलाबी हवा बह रही तोड़ रहीं छत इच्छाएं दीवार ढह रही भटकन में भी कोई राह बतानेवाला है


मन केरल की मृगनयनी आँखों में खोया थका हुआ चेहरा सागर लहरों ने धोया कोई काट चिकोटी हमें सताने वाला है