भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शब ए ग़म है मेरी तारीक बहुत / ज़िया फ़तेहाबादी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़िया फतेहाबादी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> शब ए ग़म ह…)
(कोई अंतर नहीं)

16:01, 8 अप्रैल 2011 का अवतरण

शब ए ग़म है मेरी तारीक बहुत |
हो न हो सुबह है नज़दीक बहुत |
उन से मैं दूर हुआ ख़ूब हुआ
आ गए वो मेरे नज़दीक बहुत |
ग़म ए जानाँ मेरे दिल से न गया
की ग़म ए दहर ने तहरीक बहुत |
मिल गई मर के हयात ए जावेद
तेरे बीमार हुए ठीक बहुत |
कम से कम हुस्न की रुसवाई में
थी ग़म ए इश्क़ की तज़हीक बहुत |
रहनवरदान ए जुनूँ बैठ गए
मंज़िल ए शौक़ थी नज़दीक बहुत |
ऐ " ज़िया " हम को दर ए साक़ी से
कम सही फिर भी मिली भीक बहुत |