भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अतिथि सूरज / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)
(कोई अंतर नहीं)

09:37, 24 मई 2011 का अवतरण

अतिथि सूरज !
तुम कहाँ से आ रहे हो

तुम नहीं लगते
हमारे सूर्यकुल के
अभी भी गहरे धुएँ हैं
उधर पुल के

गुंबदों के
सिरे पर तुम छ रहे हो

ग़लत तिथि पर
धूप का होना अचानक
ख़ुशबुओं के ये तुम्हारे
नए बानक

यों ...
हमारी साँस को भरमा रहे हो

दूर सागर-पार की
महिमा तुम्हारी
हम, इसी से
जल हमारे हुए खारी

मन्त्र उलटे
हर घड़ी तुम गा रहे हो