भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तुम्हारा शब्द-कोश / प्रणय प्रियंवद" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रणय प्रियंवद |संग्रह= }} <poem> तुम एकाएक मुस्कुरा …) |
|||
पंक्ति 9: | पंक्ति 9: | ||
माँ समझ जाती कि तुम | माँ समझ जाती कि तुम | ||
भूखे हो। | भूखे हो। | ||
− | जब तुम और | + | जब तुम और छोटे थे |
तब एक ही जगह लगाते | तब एक ही जगह लगाते | ||
टकटकी | टकटकी |
16:17, 14 जून 2011 के समय का अवतरण
तुम एकाएक मुस्कुरा उठते
मारने लगते किलकारियाँ
तुम एकाएक रोने लगते, तब
माँ समझ जाती कि तुम
भूखे हो।
जब तुम और छोटे थे
तब एक ही जगह लगाते
टकटकी
अब तुम आँखें घुमाते हो
पहचानते हो आवाज़
करवट बदलना चाहते हो।
अब तुम रोते हो तो
मैं समझ जाता हूँ
तुम्हें चाहिए और प्यार
अब तुम्हें बहुत सोना पसंद नहीं
तुम्हें गोद पसंद है।