भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्योंकि यह मेरा शहर है / एम० के० मधु" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एम० के० मधु |संग्रह=बुतों के शहर में }} <poem> कविता क…)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=एम० के० मधु
 
|रचनाकार=एम० के० मधु
|संग्रह=बुतों के शहर में
+
|संग्रह=बुतों के शहर में / एम० के० मधु
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita‎}}
 
<poem>
 
<poem>
 
कविता के शब्दों में
 
कविता के शब्दों में
एक शहर को जीता हूं मैं
+
एक शहर को जीता हूँ मैं
  
 
शब्द
 
शब्द

21:56, 9 जुलाई 2011 के समय का अवतरण

कविता के शब्दों में
एक शहर को जीता हूँ मैं

शब्द
कभी खुरदरी सड़क बन रेंगता है
कभी अलकतरे का धुआं उड़ाता है
कभी बहुमंजिली इमारतें
कभी स्लम की झोपड़पट्टी
और कभी
चौराहे का बुत बनकर
सामने खड़ा हो जाता है

शब्द
कभी म्यूनिसपेलिटी का कूड़ा
नाक में भरता है
सड़क पर बहता हुआ
गंदे नाले का पानी
कभी दरवाजा छूता है
कभी नल से बेवजह गिरता
पीने का जल
कभी गंदगी में घुलती
पावनी गंगा
और कभी
ट्रैफ़िक के जाम में
बच्चों का संसार डूबता है

शब्द
आंख तकता है
शब्द
सांस लेता है
शब्द
कान गूंजता है
शब्द
मुंह बोलता है
हरे पेड़ों को काला करता
गाड़ियों का धुआं उड़ता है
बस और ट्रेन की छत पर
बेतहाशा भीड़ दौड़ती है
कभी भागती हुई जिंदगी
कभी ठहरा हुआ समय
कभी अखबार के लोकल पन्ने पर
हत्या, अपहरण
और लूट की खबरें होती हैं
कभी काफी-हाउस के कोने में
सोचते हैं-
बीते कल के जनान्दोलन का इतिहास
और कभी
नुक्कड़ की दुकान में
चाय की चुस्कियों पर
विचारते हैं-
सामाजिक न्याय की रूपरेखा

बुझे लैंप-पोस्ट की तरह
सड़क पर चुपचाप खड़ा है शब्द
अपनी परछाई तलाशता है
निहारता है पुफटपाथ-
जाड़े की सर्द रात में
ठिठुरती अधनंगी आबादी
गुप्त होटलों की शाम को
रंगीन करता गुमनाम गोश्त
कॉलोनी के कूड़ेदान पर
नीलाम होता बचपन
और मंदिरों की चौखटों पर
भीख मांगता भाग्यहीन भगवान

और फिर
शब्द बनता है-
बीमार अस्पताल
मुजरिम कोतवाली
बन्द कारखाने
दफ़्तरों में हड़ताल
बिना पढ़ाई का विश्वविद्यालय
पैसे लूटता पब्लिक स्कूल
कोचिंग प्रतिष्ठान में
शिक्षा की कालाबाजारी
बेरोजगारी बढ़ाता इम्प्लायमेंट एक्सचेंज
बिजली का अंधकार
और पानी का हाहाकार

किन्तु इन सबके बावजूद
झूठ और सच के बीच
झूलता यह शहर
शब्द बन कर
मुझे मरने से रोकता है
और मैं रोकता हूं
इस शहर को मरने से
क्योंकि यह शहर, मेरा शहर है।