भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मुझ में बसी थी धूप / वत्सला पाण्डे" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वत्सला पाण्डे |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}<poem>धूप थी मुझमें …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
04:35, 22 जुलाई 2011 के समय का अवतरण
धूप थी मुझमें कि
धूप में थी मैं
जलना तो
बाहर भीतर
दोनों ही रहा
धूप की कुनकुनाहट
गुनगुना कर
क्या कहती रही
तपिश ही थी
चारों ओर
‘रूख’ कहीं आस पास
देखे ही नहीं
तपते थे पाखी
तपता था जग
उसमें तपते रहे हम
किसी का सुख
किसी का
बनी दुःख
मुझमें बसी थी
एक धूप