भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तेरे वादों पे अगर एतबार आ जाये / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 13: पंक्ति 13:
 
कुछ तो इस दर्दभरे दिल को क़रार आ जाये
 
कुछ तो इस दर्दभरे दिल को क़रार आ जाये
  
तेरे खुशबू से है तर बाग़ का पत्ता-पत्ता
+
तेरी ख़ुशबू से है तर बाग़ का पत्ता-पत्ता
 
क्यों न फिर हमको हरेक फूल पे प्यार आ जाये!
 
क्यों न फिर हमको हरेक फूल पे प्यार आ जाये!
  

02:00, 23 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


तेरे वादों पे अगर एतबार आ जाये
यों पलटकर न कोई बार-बार आ जाये

कुछ तो छलके तेरे प्याले में भरी है जो शराब
कुछ तो इस दर्दभरे दिल को क़रार आ जाये

तेरी ख़ुशबू से है तर बाग़ का पत्ता-पत्ता
क्यों न फिर हमको हरेक फूल पे प्यार आ जाये!

हमने हर मोड़ पे आँखों को बिछा रक्खा है
जाने किस ओर से सावन की फुहार आ जाये

हम न मानेंगे कभी दिल में भी उनके हैं गुलाब
रंग आँखों में भले ही हज़ार आ जाये