भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हम कहीं पहले मिले हों क्या कभी ऐसा हुआ / मनु भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <Poem> हम कहीं पहले मि…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:01, 3 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण
हम कहीं पहले मिले हों क्या कभी ऐसा हुआ
आपका चेहरा मुझे लगता है कुछ देखा हुआ
इसमें शायद दखल है किस्मत का मेरी दोस्तों
जिंदगी की राह में जब भी हुआ धोका हुआ
मैंने तो इन्सां बनाया ये ख़ुदा ही बन गया
सोचता होगा ख़ुदा भी अर्श पर बैठा हुआ
लड़खड़ाने पर हमारे लग गई पाबन्दियाँ
ज़िन्दगी के साथ कुछ इस तरह समझौता हुआ
है ज़माना-ए-तरक्क़ी या तरक्क़ी का ज़वाल
आदमी लगता है जैसे नींद में चलता हुआ
खुशबुएँ ही खुशबुएँ बिखरा गया है हर तरफ
कौन गुज़रा है यहाँ से ऐ 'मनु' हँसता हुआ