भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"य़ूं हमेशा के जैसी वही धूप है / दिनेश त्रिपाठी 'शम्स'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश त्रिपाठी 'शम्स' }} <poem> य़ूं हमेशा के जैसी वह…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:27, 16 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण
य़ूं हमेशा के जैसी वही धूप है ,
लग रही आजकल कुछ नयी धूप है .
झॆलकर शीत की सर्द तीखी चुभन ,
लग रही है बहुत डर गयी धूप है .
तट पे सागर के बेसुध है लेटी हुई ,
आजकल अनमनी , आलसी धूप है .
हम सरेआम जिससे लिपटकर मिले ,
ये वही गुनगुनी , मखमली धूप है .
इसका कोई भरोसा नहीं कीजिए ,
यार ये मतलबी , मौसमी धूप है .