भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सुबह होने पर / त्रिपुरारि कुमार शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिपुरारि कुमार शर्मा }} {{KKCatKavita}} <Poem> मेरी एक आँख म…)
(कोई अंतर नहीं)

23:02, 17 सितम्बर 2011 का अवतरण

मेरी एक आँख में रात अभी सोई है
दुसरी आँख में सुबह सुगबुगाने लगी
सुहागरात से जगी हो मेरी नींद जैसे
मैनें देखा है यहाँ पर आकर
दूर तक पसरा हुआ वादी-ए-कुल्लू
जैसे मेरे चेहरे पर तुम्हारा गेसू
जैसे मेरे बदन में तुम्हारी खुशबू
बडे गौर से देखा है इन पहाडों में
हर दरख़्त की लचकती हुई हर डाली
भीगे लब पर एक प्यासी तमन्ना लेकर
मेरी खुली हुई बाहों में आना चाहती है
तुम्हारी ही तरह टूट जाना चाहती है
बहुत करीब से छूआ है इन पहाडों को
बहुत ही सख़्त बदन है इनका
और छूओ तो बर्फ की तरह
एक पल में पिघल से जाते हैं
एक पल औन्धे मुंह गिरता है
सर पटकता हुआ पत्थर पर ठण्डा पानी
नज़र को चीरते हुए ये चीड के दरख़्त
मेरी हथेली पर तेरी तक़दीर के दरख़्त
अचानक से उगने लगते हैं
गर्म बोसों की कोई बौछार हो जैसे
पहली तारीख का बाज़ार हो जैसे
मैं ब्यास की सतह पर बहने लगता हूँ...