"फ़ासला / त्रिपुरारि कुमार शर्मा" के अवतरणों में अंतर
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिपुरारि कुमार शर्मा }} {{KKCatKavita}} <Poem> मैंने सोचा कि…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:40, 17 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण
मैंने सोचा कि अभी फ़ासला बहुत है मगर
तुमने ये कह कर मुश्किल आसान कर दी
हमारे दर्मियान बस एक क़दम की दुरी है
फ़क़त इस बात ने रूह को हैरान कर दी
अभी सफ़ेद-ओ-स्याह-सा है हर एक मंज़र
अभी कुछ मौसमों पर रंग आना बाक़ी है
अभी तो मुंतज़िर आँखों के मुक़द्दर में ज़रा
हसरत-ए-दीद का एक मुस्कुराना बाक़ी है
ख़ुदा ही जाने क्या बात है इन दिनों अपनी
सुना है कि तुम निगाहों में नमी रखती हो
तुमसे मिलकर थोड़ा-सा ग़म तो कम होगा
सुनहरी ज़ीस्त के दामन में ख़ुशी रखती हो
अपने ख़्वाबों में शबो-रोज़ दिल ने अकसर
अपनी टूटी हुई धड़कन से पुकारा है तुम्हें
बारहा बदलते तमन्ना के तसव्वूर के लिए
तीरग़ी बन कर उजालों से सँवारा है तुम्हें
बहुत वीरान एक पुराना खंडहर की तरह
सूरत-ए-ज़िंदगी बड़ी सूनी नज़र आती है
यही ख़्याल कि आये कोई जलाये चिराग़
बग़ैर नूर के मेरी दुनिया लुटी जाती है
सोचता हूँ किसी रोज़ हसीं क़िस्मत से
ख़ुद को सामने रख कर मिलूँगा तुमसे
वो एक बात जो कहने से होंठ डरते हैं
बड़े सकून से वही बात कहूँगा तुमसे