भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इश्क़ के दर्मियान देखो...सोचो तुम / त्रिपुरारि कुमार शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिपुरारि कुमार शर्मा }} {{KKCatKavita}} <Poem> इश्क के दरमिय…)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:02, 18 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण

इश्क के दरमियान देखो तुम
रूह किस राह से गुज़रती है
उम्र किस चाह से गुज़रती है
आँख किस आह से गुज़रती है

एक दुनिया है बड़ी अंधी-सी
जिंदगी तेज़ बहती रहती है
तड़प रही है नोक नेजे की
प्यार चुपचाप दर्द सहता है
लहूलुहान-सा दीखता है जिस्म मगर
न खून का धब्बा है किसी दामन पर
न ओस की बूंदें हैं किसी आंखों में
उदास होट हैं मायूस है हर एक चेहरा
तकलीफ की धड़कन भी तेज़ लगती है
हमारा हौसला हल्का-सा सिहर उठता है

साँस भी दम न तोड़ दे आख़िर
तुम जो कंधे पर हाथ रख दो अभी
मैं जंग जीत जाऊंगा ख़ुद से
इश्क के दरमियान सोचो तुम