भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पीड़ा का व्यापार किसी के कहने पर / वीरेन्द्र खरे अकेला" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई रा…)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:43, 18 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण

 
पीड़ा का व्यापार किसी के कहने पर
कर बैठे हम प्यार किसी के कहने पर

कब तक सहते ज़ुल्म, उठा ली हाथों में
हमने भी तलवार किसी के कहने पर

माना धोखेबाज़ फ़रेबी तुमने भी
मुझको मेरे यार किसी के कहने पर

थे दर्शक उनके निर्णायक भी उनके
मानी हमने हार किसी के कहने पर

उल्टी राह बता देने का दौर है ये
चलना है बेकार किसी के कहने पर