भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"धड़का था दिल कि प्यार का मौसम गुज़र गया / निश्तर ख़ानक़ाही" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निश्तर ख़ानक़ाही |संग्रह= }} Category:ग़ज़ल <poem> धड़का…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:11, 19 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण
धड़का था दिल की प्यार का मौसम गुज़र गया ।
हम डूबने चले थे कि दरिया उतर गया ।
तुमसे भी जब निशात का इक पल न मिल सका
मैं कासा-ए-सवाल[1] लिए दर-बदर गया ।
भूले से कल जो आइना देखा तो ज़ेहन में
इक मुन्हदिम[2] मकान का नक़्शा उभर गया ।
तेज़ आँधियों में पाँव ज़मीं पर न टिक सके
आख़िर को मैं ग़ुबार की सूरत बिखर गया ।
गहरा सुकूत[3], रात की तन्हाइयाँ, खंडर
ऐसे में अपने आपको देखा तो डर गया ।
कहता किसी से क्या कि कहाँ घूमता फिरा
सब लोग सो गए तो मैं चुपके से घर गया ।
शब्दार्थ:
1. ↑ सवाल का प्याला
2. ↑ गिरा हुआ
3. ↑ ख़ामोशी