भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँ ने कहा / आनंद बख़्शी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद बख़्शी }} {{KKCatGeet}} <poem> माँ ने कहा मु...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:34, 29 नवम्बर 2011 के समय का अवतरण

 
माँ ने कहा मुझसे सदा
तू फूल मेरा मेरा चाँद है
ना चाँद ना फूल हूँ
रस्ते की मैं धूल हूँ

माँ ने कहा छाए घटा
तो बरसे पानी ये पानी मगर
आँखों में क्यूँ आ गया
बादल कहाँ छा गया

कितनी बड़ी है ये दुनिया मैं कितना अकेला
बिल्कुल अकेला मैं टूटे खिलौनों से खेला
ये कैसा जीवन मिला मुझको ख़ैरात में