"व्यक्तिगत (कविता) / भवानीप्रसाद मिश्र" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भवानीप्रसाद मिश्र |संग्रह=व्यक्त...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
|||
पंक्ति 2: | पंक्ति 2: | ||
{{KKRachna | {{KKRachna | ||
|रचनाकार=भवानीप्रसाद मिश्र | |रचनाकार=भवानीप्रसाद मिश्र | ||
− | |संग्रह=व्यक्तिगत | + | |संग्रह=व्यक्तिगत / भवानीप्रसाद मिश्र |
}} | }} | ||
<poem> | <poem> |
09:04, 1 जनवरी 2012 के समय का अवतरण
मैं कुछ दिनों से
एक विचित्र
सम्पन्नता में पड़ा हूँ
संसार का सब कुछ
जो बड़ा है
और सुन्दर है
व्यक्तिगत रूप से
मेरा हो गया है
सुबह सूरज आता है तो
मित्र की तरह
मुझे दस्तक देकर
जगाता है
और मैं
उठकर घूमता हूँ
उसके साथ
लगभग
डालकर हाथ में हाथ
हरे मैदानों भरे वृक्षों
ऊँचे पहा़ड़ों
खिली अधखिली
कलियों के बीच
और इनमें से
हरे मैदान वृक्ष
पहाड़ गली
और कली
और फूल
व्यक्तिगत रूप से
जैसे मेरे होते हैं
मैं सबसे मिलता हूँ
सब मुझसे मिलते हैं
रितुएँ
लगता है
मेरे लिए आती हैं
हवाएँ जब
जो कुछ गाती हैं
जैसे मेरे लिए गाती हैं
हिरन
जो चौकड़ी भरकर
निकल जाता है मेरे सामने से
सो शायद इसलिए
कि गुमसुम था मेरा मन
थोड़ी देर से
शायद देखकर
क्षिप्रगति हिरन की
हिले-डुले वह थोड़ा-सा
खुले
झूठे उन बन्धनों से
बँधकर जिनमे वह गुम था
आधी रात को
बंसी की टेर से
कभी बुलावा जो आता है
व्यक्तिगत होता है
मैं एक विचित्र सम्पन्नता में
पड़ा हूँ कुछ दिनों से
और यह सम्पन्नता
न मुझे दबाती है
न मुझे घेरती है
हलका छोड़े है मुझे
लगभग सूरज की किरन
पेड़ के पत्ते
पंछी के गीत की तरह
रितुओं की
व्यक्तिगत रीत की तरह
सोने से सोने तक
उठता-बैठता नहीं लगता
मैं अपने आपको
एक ऐश्वर्य से
दूसरे ऐश्वर्य में
पहुँचता हूँ जैसे
कभी उनको तेज
कभी सम
कभी गहरी धाराओं में
सम्पन्नता से
ऐसा अवभृथ स्नान
चलता है रातों-दिन
लगता है
एक नये ढंग का
चक्रवर्ती बनाया जा रहा हूँ
मैं एक व्यक्ति
हर चीज़ के द्वारा
व्यक्तिगत रूप से मनाया जा रहा हूँ !