भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मान लिया वो ही जो दर्पण कहता है / ओमप्रकाश यती" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{kkGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = ओमप्रकाश यती |संग्रह= }} {{KKcatGhazal}} <poem> म...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:09, 26 फ़रवरी 2012 के समय का अवतरण

साँचा:KkGlobal

साँचा:KKcatGhazal


मान लिया वो ही जो दर्पन कहता है
वर्ना अपना चेहरा किसने देखा है

चार मुलाक़ातों में लगता है ऐसा
जैसे तुमसे सौ जन्मों का नाता है

होड़ लगी है सबसे आगे रहने की
बच्चों पर ये बोझ ज़रा कुछ ज़्यादा है

देखो तो दौलत ही सुख है,सब कुछ है
सोचो तो ये सब नज़रों का धोखा है

सबकी अपनी-अपनी एक लड़ाई है
साथ नहीं कोई, हर शख्स अकेला है