भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"किस तरह जी रहे हैं हमें कुछ पता नहीं / मनु भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Manubhardwaj (चर्चा | योगदान) छो ('{{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <Poem> किस तर...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
03:47, 12 मार्च 2012 के समय का अवतरण
किस तरह जी रहे हैं हमें कुछ पता नहीं
मुद्दत हुई कि उसने कोई ख़त लिखा नहीं
अल्लाह रे हवस में क्या से क्या बना दिया
सब कुछ है मेरे पास मगर दिल भरा नहीं
इससे ज़ियादा और कहूँ भी तो क्या कहूँ
इन्सान मैं बुरा मगर दिल बुरा नहीं
जीते हैं लोग खामखां मरने के खौफ से
कहने को जी रहे हैं मगर कुछ मज़ा नहीं
मरने के बाद मुर्दे को चोराहे पे रखा
दो चार बस भी फूंक दीं ज़िन्दा हुआ नहीं
दंगों में अजब हाल था कमज़र्फ़ ज़हन का
मैं उससे लड़ रहा था जिसे जानता नहीं
हर आदमी के दिल में 'मनु' प्यार ही रहे
हमने तो लाख चाहा मगर हो सका नहीं