भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बस नहीं चलता कोई भी अब हिमाक़त है तो है / मनु भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो ('{{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> बस नही...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:49, 12 मार्च 2012 के समय का अवतरण

बस नहीं चलता कोई भी अब हिमाक़त है तो है
एक पत्थर के सनम से ही मुहब्बत है तो है

मैंने हक़ कि बात कि थी भीक मत समझो इसे
आपकी नज़रों में साहब ये बग़ावत है तो है

अब मुक़द्दर ही करेगा फैसला अंजाम का
दुश्मनों से प्यार करना मेरी आदत है तो है

जनता हूँ आस्तीं में सांप हैं तो क्या करूँ
वो डसेंगे तो डसें ये उनकी फितरत है तो है

ऐ 'मनु' दिल का सुकूँ है मेरी ख़ातिर शायरी
अब मेरी क़िस्मत में ये इनामो-शोहरत है तो है