भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं तेरे दिल में छुपा तेरा प्यार हूँ की नहीं / मनु भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> मैं ते...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:01, 12 मार्च 2012 के समय का अवतरण

मैं तेरे दिल में छुपा तेरा प्यार हूँ की नहीं
पलट के देख ज़रा बेक़रार हूँ की नहीं

खुदा के वास्ते कुछ तो ख़याल कर मेरा
तेरे बगैर सनम सोगवार हूँ की नहीं

मुझे है याद वो इठलाके तेरा ये कहना
'मैं ख़ुश्बुओं से महकती बहार हूँ की नहीं'

मुहब्बतों से नहाई हुई ग़ज़ल तू है
मैं उस ग़ज़ल में निहाँ आबशार हूँ की नहीं

निकल के क़ैद से ज़ुल्फों की ग़ज़ल ये बोली
'किसी ग़रीब के दिल की पुकार हूँ की नहीं'

कभी-कभी तो ये लगता है ऐ 'मनु' मुझको
कभी न ख़त्म हो वो इंतज़ार हूँ की नहीं