भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कुछ हादसात ऐसे हुए ज़िन्दगी के साथ / मनु भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> कुछ हा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:09, 12 मार्च 2012 के समय का अवतरण

कुछ हादसात ऐसे हुए ज़िन्दगी के साथ
ग़म को लगाया हमने गले से ख़ुशी के साथ

जीना मुहाल कर दिया कुछ दिन में ही मेरा
आया तो था वो शख्स बड़ी सादगी के साथ

बस चंद रोज़ का ही अपना साथ रहेगा
समझोता हमने कर लिया इक अजनबी के साथ

लोगों मेरे ग़म से न मुझे तुम जुदा करो
मैं ज़िन्दगी गुज़ार रहा हूँ इसी के साथ

मैं जिससे कर रहा था सवालों की मिन्नतें
उसने दिए जवाब मगर बेरुखी के साथ

मिलना बिछड़ना इश्क़ में अब आम बात है
ये रोग तो लगा हैं यहाँ पर सभी के साथ

हालात, बेवफाई या ग़म रोज़गार का
सौ नाम जुड़ रहे थे मेरी ख़ुदकुशी के साथ

मैंने बस एक शर्त रखी प्यार में 'मनु'
मुझको कुबूल कीजे मेरी हर कमी के साथ