भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ख़ुश्बू से महकता हुआ इक ख़त है शायरी / मनु भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> ख़ुश्ब...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:14, 12 मार्च 2012 के समय का अवतरण

ख़ुश्बू से महकता हुआ इक ख़त है शायरी
महसूस कीजिये तो मुहब्बत है शायरी

रिन्दों के लिए जैसे की जन्नत है मयकदा
शायर के लिए उसकी इबादत है शायरी

अश'आर की ज़मीं ही तो फिरदौस-ए-बरीं है
अपने लिए ज़मीन पे जन्नत है शायरी

एहसान मुझपे हुस्न का यूँ ही बना रहे
बस उसकी मुहब्बत की बदोलत है शायरी

वल्लाह अपनी राय मैं कैसे बयाँ करूँ
ऐ हुस्न-ए-मुजस्सिम तेरी क़ुर्बत है शायरी

मानो तो मुहब्बत का है पैग़ाम ग़ज़ल में
सोचो तो 'मनु' सिर्फ़ हक़ीक़त है शायरी