भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मिलें दुआयें ज्यों फकीर की / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान |संग्रह=तपती रेती प…)
 
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
 
|रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
|संग्रह=तपती रेती प्यासे शंख / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
 
 
}}
 
}}
 
{{KKCatNavgeet}}
 
{{KKCatNavgeet}}
पंक्ति 10: पंक्ति 9:
 
रिमझिम -रिमझिम  
 
रिमझिम -रिमझिम  
 
बरसा पानी  
 
बरसा पानी  
तपन धुली ठहरे समीर की  
+
तपन घुली ठहरे समीर की  
 
बिन मांगे जल मिला सभी को  
 
बिन मांगे जल मिला सभी को  
 
मिलें दुआयें ज्यों फकीर की  
 
मिलें दुआयें ज्यों फकीर की  

21:37, 16 मार्च 2012 के समय का अवतरण

मिलें दुआयें ज्यों फकीर की

रिमझिम -रिमझिम
बरसा पानी
तपन घुली ठहरे समीर की
बिन मांगे जल मिला सभी को
मिलें दुआयें ज्यों फकीर की

तृप्ति मिली तरूओं को इतनी
पात-पात दृग सजल हो गये
कह न सके आनन्द हृदय का
तन से मन से बिमल हो गये
लहराये पुरवा के झोंके,
शीतलता ले नदी तीर की

खेत खेत में झूमी फसलें
ओढ़े सिर पर धानी चूनर
 बगुलें -बगुलीं उड़ी हवा में
इन्द्रधनुष को छूने ऊपर
परती खेतों की हरियाली
चरती हैं गायें अहीर की

ताल तलैया बढ़ आपस में
लगे मधुर आलिंगन करने
नारे नदी चले हो आतुर
सागर के घर जाकर मिलने
सोंधी गंध मिली माटी की
महक उठी कुटिया कबीर की।