भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ज़िंदगी का गीत यूँ तो अब नए सुर—ताल पर है / द्विजेन्द्र 'द्विज'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विजेन्द्र 'द्विज' |संग्रह=जन-गण-मन / द्विजेन्द्र 'द्व...)
 
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
  
  
हादसे की वजह  तो अब दोस्तो! मिलती नहीं
+
हादसे की वजह  तो अब दोस्तो! मिलती नहीं है
  
 
आजकल मुजरिम कोई बैठा हुआ पड़ताल पर है  
 
आजकल मुजरिम कोई बैठा हुआ पड़ताल पर है  

06:04, 30 मार्च 2012 का अवतरण

ज़िंदगी का गीत यूँ तो अब नए सुर—ताल पर है

फिर भी जाने क्यों हमारी हर ख़ुशी हड़ताल पर है


हादसे की वजह तो अब दोस्तो! मिलती नहीं है

आजकल मुजरिम कोई बैठा हुआ पड़ताल पर है


आँधियों में क्या करें अब अपने घर की बात भी हम

ये समझिये एक तिनका मकड़ियों के जाल पर है


कैसे अपनी बात लेकर आप तक पहुँचेंगे हम, जब,

मसखरों का एक जमघट आपकी चौपाल पर है


रास्तों या मंज़िलों की फ़िक्र तो है बाद में ‘द्विज’

खेद पहले हमसफ़र की अनमनी—सी चाल पर है