भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हाइकु-3 / भावना कुँअर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= भावना कुँअर |संग्रह=चन्दनमन / भाव...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:21, 9 मई 2012 के समय का अवतरण

25
था मन मेरा
उन्मुक्त पछी जैसा
जाल में घिरा।
26
भीगी चिड़िया
तूफान के जोर से
सहम गयी ।
27
स्नेह का रंग
बरसे कुछ ऐसे
 छूटे ना अंग।
28
यादों के मेले
हैं अब साथ तेरे
नहीं अकेले।
29
मदहोश -सी
थी वो शाम सुहानी
गुज़री साथ।
30
महका गया
मेरा तन-मन ये
तेरा मिलन।
31
मन उदास
जब तू नहीं पास
है बनवास।
32
जब भी मिली
हमें तो सफ़र में
धूप ही मिली।
33
न बस सका
मेरा ही आशियाना
सबका बसा।
34
कहना चाहूँ
है छटपटाहट
कह ना पाऊँ।
-0-