भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मस्खरे तलवार लेकर आ गए / महेश अश्क" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश अश्क }} {{KKCatGhazal}} <poem> मस्खरे तलवार...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:30, 23 जुलाई 2012 के समय का अवतरण


मस्खरे तलवार लेकर आ गए
हम हँसे ही थे कि धोखा खा गए।

आस्मां आँखों को कुछ छोटा पड़ा
सारे मौसम मुट्ठियों में आ गए।

हादसे होते नहीं अब शहर में
यह खबर हमने सुनी, घबरा गए।

तुमको भी लगता हो शायद अब यही
सच वही था, जिससे तुम कतरा गए।

कुठ घरौंदे-सा उगा फिर रेत पर
और हम बच्चों-सा जिद पर आ गए।

रह गई खुलने से यकसर खामोशी
शब्द तो कुछ अर्थ अपना पा गए।

जिंदगी कुछ कम नहीं, ज्यादा नहीं
बस यही अंदाज हमको भा गए।

सच को सच की तर्ह जीने की थी धुन
हम सिला अपने किए का पा गए।

अब कहाँ ले जाएगी ऐ जिंदगी
घर से हम बाजार तक तो आ गए ।