भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गुलगुली गिलमैं गलीचा है गुनीजन हैं(ऋतु वर्णन) / पद्माकर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्माकर }}<poem> गुलगुली गिलमैं गलीच...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

20:44, 27 अगस्त 2012 का अवतरण


गुलगुली गिलमैं गलीचा है गुनीजन हैं,
चाँदनी हैं चिक हैं चिरागन की माला है .

कह ‘पदमाकर’ त्यों गजक गिजा हैं सजी,
सेज हैं सुराही हैं सुरा हैं और प्याला हैं.

सिसिर के पला को न व्यापत कसाला तिन्हैं,
जिनके अधीन एते उदित मसाला हैं.

तान तुक ताला हैं, बिनोद के रसाला हैं ,
सुबाला हैं दुसाला हैं बिसाला चित्रसाला हैं .